Dr Sk Sinha has been selected in the list of top 50 influential person in Bihar
Dr Sk Sinha has been selected in the list of top 50 influential person in Bihar by Asia Post and Fame Magazine. Read the published post.
वर्तमान में मैक्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर व मशहूर ह्रदय चिकित्सक डॉ एस के सिन्हा का मुख्य लक्ष्य देश भर में बढ़ रहे हृदय रोगियों को उन्नत तकनीक से कम कीमत की बेहतर कार्डियक सर्जरी की सेवा उपलब्ध करवाने की है। इस मिशन के तहत छोटे शहरों में सामान्य अस्पत ालों में भी उच्चस्तरीय कार्डि यक सर्विस उपलब्ध करवाने का इनका प्रयास जारी है.
25 वर्षो के कार्डियक सर्जरी के कॅरीअर के दौरान इन्होंने नौ हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज किया है जिससे इन्हें विभिन्न विभिन्न तरह की हार्ट से जुड़ी समस्या और परेशानियों वाले व्यक्तियों के इलाज, सर्जरी का लम्बा अनुभव रहा है. देश में हृदय रोगियों के लिए बेहतर कार्य करने कर रहे डॉ सिन्हा 2009 से मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायरेक्टर – सीटीवीएस हैं. 1996 से 2009 तक बत्रा हॉस्पि टल के कार्डियक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड के तौर पर इन्होंने एडमिनिस् ट्रेटिव लीडर और क्लिनिकल मेंटर दोनों जिम्मे वारी बखूबी निभाई है। ये भावी कार्डियक सर्जन को बेहतर व अनुभवी बनाने में पूरी मदद करते हैं. इनका मकसद भविष्य में भी देश को बेहतर से बेहतर कार्डि यक सर्ज न देने का है. इन्होंने पुणे से एमबीबीएस व पटना से एम् एस करने के बाद 1986 में पीजीआई चंडीगढ़ से एमसीएच कि या। इन्होंने हेल्थ सेक्टर को नजदीक से समझने के लि ए 2012 में सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी व हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल, बोस्टन से हेल्थकेयर सर्विस में एमबीए भी कि या है. इनके अब तक 27 से ज्यादा आर्टिकल प्रकाशित हुए है, कार्डियोलॉजी से जुड़ी कई संस्थाओं व सोसाइटी के आजीवन सदस्य डॉ एस के सिन्हा का लक्ष्य इनके गृहराज्य बिहार में ह्रदय चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा कार्य करन े की ह ै ताकि यहा के लोगों को कम कीमत पर उन्नत हृदय चिकित्सा आसानी स े उपलब्ध हो सके और आस पास के राज्यों के लोगों को भी ह्रदय चिकित्सा के लिए दूर भटकना नहीं पड़े. एशिया पोस्ट व फेम इंडिया मैगजीन द्वारा कि ये गये सर्वे 50 प्रभावशाली व्यक्ति यों में इन्हें प्रयत्नशील कैटगरी में प्रमुख स्था न पर पाया है़.
To check out complete list follow the link – Top 50 influential person in Bihar